इस गुफा से गायब हो जाता है अपने आप पानी

इस गुफा से गायब हो जाता है अपने आप पानी । आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारें में बताने जा रहे जो अभी तक रहस्य बना हुआ है। आंध्रप्रदेश में एक ऐसी गुफा है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसके नीचे से ही पातालगंगा बहती है। हालांकि इसका पानी कहां जाता है यह अभी तक रहस्य है। आंध्रप्रदेश के कुरनूल से करीब 106 किलोमीटर दूर स्थित इस गुफा का नाम है बेलम जियोलॉजिस्ट मानते हैं कि हजारों साल पहले इस गुफा के नीचे पानी का बहाव बेहद तेज रहा होगा, जिसके कारण यह गुफा बनी होगी। गुफा के अंदर ऐसी कई चट्टानें मौजूद हैं, जिनमें पानी के कारण छेद बन गए होंगे।

गौरतलब है कि ज्यादातर गुफाएं पहाड़ों में होती हैं, लेकिन भारत की ये गुफा एक सपाट खेत के नीचे बनी है। इन गुफाओं में जैन और बौद्ध भिक्षुओं के रहने के अवशेष मिल चुके हैं, जिन्हें अब अनंतपुर के म्यूजियम में सुरक्षित रखा गया है।

1 2
No more articles