इस वीडियो में एक डंडे से गधों का रास्ता रोका हुआ है। जब डांडा पार करने की बात आती है तो कुछ गधे खूब माथा पच्ची करके उस पर से कूद कर चले जाते हैं। लेकिन फिर सबसे अक़्लमंद गधा आता है और वो जो करता है वो वाकई ही काबिले तारीफ है। दरअसल वो डांडा इस तरह से लगाया हुआ होता है कि उसे हटाया जा सके और अपने दिमाग का इस्तेमाल करके वो गधा उस डंडे को हटा देता है और बिना मेहनत किए आसानी से पार हो जाता है।

[fbvideo link=”https://www.facebook.com/419346551512017/videos/1163364217110243/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]

 

1 2
No more articles