अजीब जानवर, जिसके हैं 4 लिंग।स्पेन के सेक्यूआ नैशनल पार्क की गुफाओं में एक ऐसा कीड़ा मिला है जिसे देख वैज्ञानिक भी हैरान है । अभी कर आपने कनखजूरा, गोजर जैसे कई पैरों वाले कीड़ों को देखा होगा, पर इन दिनों वैज्ञानिक एक नया जीव पाए जाने की वजह से हैरान हैं । इस अनोखे कीड़े के न सिर्फ 414 पैर हैं बल्कि यह अपने इन पैरों में से 4 को बड़ी आसानी से पेनिस में तब्दील कर लेता है । इस कीड़े का नाम है इलाक्मे टोबिनी । इसे मिलीपीड परिवार के इलाक्मे पेनिपेस की दूसरी प्रजाति कहा जा रहा है, जिसके 750 पैर होते हैं और सभी कीड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा जोड़ होते हैं ।
देखने में ये दोनों जीव एक जैसे लगते हैं, दोनों सिल्क पैदा करते हैं, लेकिन टोबिनी के 4 पेनिस होते हैं । यही बात उसे पेनिपेस से अलग करती है । इस जीव की एक और खास बात यह है कि इसकी आंखें नहीं हैं ।वर्जीनियाटेक के एंटमॉलजी विभाग में असिस्टेंट प्रफेसर पॉल मारेक ने कहा, ‘मैं सोच भी नहीं सकता था कि इस ग्रह पर इतने पैरों वाला कोई और जीव महज 150 मील दूर स्थित गुफा में मिलेगा ।’ इस जीव की खोज केव बायॉलजिस्ट डॉ. जीन रेका ने की है ।
आगे पढ़िए-