अगर आप समुद्र के किनारे छुट्टियां बिताने आए हुए हों और आपको अचानक रेत के नीचे एक खौफनाक मछ्ली दिख जाए तो यकीनन आप वहां से भाग खड़े होंगे। जी हां इंडोनेशिया के एक बीच पर कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही मछ्ली देखने को मिली।
दरअसल इंडोनेशिया के एक परिवार के कुछ लोग वहां स्थित एक बीच पर मज़े से अपनी छुट्टियां बिता रहे थे कि तभी उन्होने देखा के रेत के नीचे कुछ बुलबुले उठ रहे हैं। तभी अचानक पानी का एक तेज़ बहाव आया और उस रेट को अपने साथ ले गया। लेकिन अगले ही पल उन्होने देखा कि एक खौफनाक शक्ल की मछ्ली अपना मुंह चला रही थी। हालांकि वो शार्क नहीं थी। लेकिन उसकी बनावट और उसका मुंह इतना डरावना था के वहां मौजूद सभी लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी।
काफी देर के बाद जब पता लगाया गया कि ये अजीबो गरीब चीज़ आखिर कौन सी बला है तो मालूम हुआ कि यह स्टारगेजर नाम की एक हिंसक मछ्ली है जो अमूमन समुद्र में नीचे की ओर सतह में रहती है। अपने शिकार को फंसाने के लिए ये खुद को रेत के गड्ढे में छुपा लेती है और मौका मिलते ही उसे धर दबोचती है।