अक्सर आपने जानवरों को तैरते हुए देखा ही होगा। हाथी, भालू, कुत्ता या दरयाई घोड़ा जैसे जानवर पानी में तैरते हैं। लेकिन क्या आपने इस जानवर को तैरते हुए देखा है जो रात के वक़्त अपने पंख फैलाये उड़ता है?
थोड़ा बहुत तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस जानवर की बात कर रहे हैं। जी हां, चमगादड़ जो ज़्यादातर रात में सक्रिय रहता है, देखिए उसका यह लाजवाब वीडियो जिसमें यह दिन में एक तालाब में तैर रहा है।
चमगादड़ को यूं तालाब में तैरते हुए देखना किसी अजूबे से कम नहीं। तभी तो इसको यूं स्विमिंग करता देख आस-पास के लोग भी दंग रह गए।