आखिरकार जेसीबी मशीन मंगवाई गई। मशीन के जरिए गड्ढे को एक तरफ से खोल दिया गया, तब जाकर बच्चा बाहर निकल आया। इस पूरे काम में करीब 6 घंटे लग गए लेकिन गांव वालों ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे को निकालने में सफलता पाई। बाहर आने के बाद हाथी के बच्चे ने गांववालों का शुक्रिया अदा किया। उसने पीछे मुड़कर सभी लोगों को धन्यवाद की तरह आभार व्यक्त किया। गांव वालों के इस अनूठे प्रयास की सभी ने सराहना की क्योंकि हाथी के बच्चे की मां भी उसके साथ नहीं थी। ऐसे में बच्चा काफी डरा हुआ भी था।
1 2