इस लडकी को हंसना पड़ गया बेहद महंगा क्योंकि ये हंसते हंसते टूट गई उसके गले की हड्डी क्या हुआ सुनकर चौंक गए ना लेकिन ये सच हैं। वो
कहते हैं हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। डॉक्टर्स भी एक्सरसाइज में हंसी को शामिल करने की सलाह देते है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि हंसना भी कष्टदायी हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की एक लेडी मोनिके जेफ्रे के लिए अपनी हंसी जानलेवा बन चुकी है। मोनिके पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ हंस रही थी, तभी अचानक गले में दर्द हुआ। दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया तो पता चला कि गले की हड्डी टूट गई है। स्काई न्यूज के मुताबिक मोनिके ऑफिस के में सुनाए चुटकुले पर जैसे ही वह हंसी, उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई।
5 साल में उस औरत के गले की हड्डी एक न एक बार टूटती जरूर है। किसने सोचा था कि एक जोक पर हंसना इतना खतरनाक भी हो सकता है।
जब उसकी हड्डी टूटी उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत देखकर हैरत में पड गए, क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला नहीं देखा था। इससे भी ज्यादा हैरानी उन्हें तब हुई जब उस महिला ने बताया कि पांच साल पहले भी उसकी गर्दन टूटी थी, वह भी छींकने के कारण।
तब उसके सिर में ड्रिल डालकर रॉड लगाई गई थी,जिससे उसकी रीढ की हड्डी सीधी की जा सके। उन्हें ठीक होने में 14 हफ्ते लगे थे। यह जानकर डॉक्टरों ने उन्हें हंसते और छींकते वक्त सतर्क रहने के लिए कहा है जिसके कारण अब वो हंसने से भी डरने लगी हैं।