यूएस आर्मी में कॉम्बेट फोटोग्राफर हिल्डा क्लेटन ने अपनी ही मौत के क्षण को कैमरे में कैद कर लिया। सुनने में कितना अजीब लगता है ना कि कोई इंसान अपने ही मौत के पल को स्वयं अपने ही कैमरा में कैसे कैद कर सकता है। अपनी मौत को सामने आयी देख के अच्छे अच्छे लोग होश खो बैठते है वही अपने जीवन के अंतिम पल में भी अपने हौसले और जनून को बरकरार रखना काबिलेतारीफ़ ही होगा।

अमरीकी सेना ने हिल्डा क्लेटन की ली गई वो तस्वीर जारी की है जिसमें उन्होंने अपनी और चार अफ़ग़ान सैनिकों की मौत के पल को क़ैद किया था। आपको बता दें, हिल्डा क्लेटन और चार अफ़ग़ान सैनिक की 2 जुलाई 2013 को सैन्य अभ्यास के दौरान एक मोर्टार के फटने से मौत हो गई थी।

इसके लिए अमरीका रक्षा मंत्रालय उनके नाम से फोटोग्राफी अवार्ड भी देता है। स्पेशल हिल्डा क्लेटन बेस्ट कॉम्बैट अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सैन्य फ़ोटोग्राफ़रों को पांच दिन की एक तकनीकी और शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है।

No more articles