अब आपकी हथेली बनेगी आपकी डॉक्टर!
आपके हाथों छिपा है आपके दर्द का राज़, ये कोई म़ज़ाक नहीं बल्कि असलियत है। आप उस खास जगह को जब दबाएंगे, तब आपको उस अंग के दर्द से राहत मिल जाएगी। हथेली का हर हिस्सा किसी ना किसी अंग से जुड़ा हुआ है।

डॉक्टर ओज्स विज़िटर, जो कि एक रेफ्लेक्सोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने इसके बारे में एक वीडियो के ज़रिए विस्तार से बताया है। हर बीमारी का इलाज आपके हाथ में छिपा है। बस हाथ के उस हिस्से को आपको पहचानने की ज़रूरत है।हाथ को किस तरह से दबाना है। इसका भी एक तरीका है, जिसके बाद आपको उस बीमारी से राहत मिल सकती है।

No more articles