एक ऐसा गांव जहां के लड़कों से कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है, वजह जानकर आप होंगे हैरान!, क्या आपको पता है कि एक गांव ऐसा भी है जहां के लड़कों से कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है। अगर नहीं पता है तो चलिए हम बताते हैं, ये मध्यप्रदेश के गुना जिले का भैंसावाला गांव है। इस गांव में आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। जिस वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है।

आपको बता दे यहां पर कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी करना नहीं चाहता है। जैसे तैसे रिश्ता बनता भी है तो लडक़े के परिजन लडक़ी के परिजन को शर्त देता है कि उसकी बहु शादी के बाद इस गांव में नही रहेगी। इसके बाद लडक़े के परिजन शर्त पर मुहर लगाने के लिए गांव में स्थित बजरंग बली की मढिय़ा (मंदिर) में शपथ लेता है।

यही हाल मुस्लिम समुदाय में है। इस समुदाय के लोग यहां एक मस्जिदनुमा स्थान पर शपथ लेते है। हालांकि तीज-त्यौहार के समय वधु अपने सास-ससूर से मिलने आते है। इस गांव में अभी तक जिन लडक़ों की शादी हो चुकी है। वे सभी गांव से बाहर जीवन गुजार रहे है।

वन ग्राम वाले इस गांव में चार दर्जन लडक़े कुंवारे बैठे है। इनमें कई लोग अधेड़ हो चुके है। महज 850 जनसंख्या वाले इस गांव में कुंवारों की संख्या 48 से ज्यादा हो गई है। इनमें सबसे कम उम्र के कुवारों में 34 वर्ष और सबसे ज्यादा उम्र के कुंवारों में 56 उम्र के बुजुर्ग तक शामिल है।

No more articles