शादियों में अंधा-धुंध खर्चों पर लगाम लग सकती है। दरअसल लोकसभा के आने वाले सत्र में एक प्राइवेट बिल पर चर्चा की जा सकती है। जिसके अनुसार अगर कोई शादी में 5 लाख से ज्यादा खर्च करता है तो उसे किसी गरीब लड़की की शादी में मदद करनी होगी।

बता दें, ये बिल बिहार के बाहुबली पप्पू यादव और कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने लोकसभा में पेश किया है। रंजीत बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। बिल के मुताबिक, अगर कोई फैमिली शादी मे 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करती है या ज्यादा मेहमान बुलाए तो उसे इस अमाउंट का 10% गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए डोनेट करना होगा। इस बिल को (Compulsory Registration and Prevention of Wasteful Expenditure) Bill, 2016, के नाम से लिस्ट किया गया है। ये प्राइवेट मेंबर बिल है जो लोकसभा के अगले सेशन में टेबल किया जाएगा।

1 2
No more articles