जब भी बर्गर खाने के की बाट आती है तो लोग मैकडोनाल्ड को ही पहली पसंद मानते हैं। पूरी दुनिया में इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता कि सोवियत संघ की नयी ब्रांच खुलने पर वहाँ का नज़ारा ऐसा था जैसे आजकल इंडिया में बैंकों के बाहर होता है। दरअसल जब 30 जनवरी 1990 को सोवियत संघ का पहला मॅक्डोनल्ड रेस्टोरेंट मॉस्को में खुला। ओपनिंग डे पर कंपनी की उम्मीद थी कि कोई एक हजार ग्राहक रेस्टोरेंट में आएंगे और तैयारी भी उसी के मुताबिक थी। मगर मॅक्डोनाल्ड की तैयारियों पर तब पानी फिर गया, जब रेस्टोरेंट खुलने के समय से पहले ही हजारों लोग कतार लगाकर खड़े हो गए।
कुछ ही देर में यह लाइन तीन किलोमीटर दूर तक पहुंच गई। मॅक्डोनल्ड के लिए यह अब तक का दुनिया में सबसे बड़ा लॉन्च साबित हुआ और रिकॉर्ड बना।
1 2