चिंपाजी होते हैं इंसानों से भी अधिक स्वार्थी, जानिए क्यों , चिंपांजी के स्वभाव को लेकर नया तथ्य सामने आया है। ताजा शोध के मुताबिक, इंसानों से इतर चिंपांजी पूरी तरह से स्वार्थी जीव है। किसी साथी चिंपांजी की मदद करते समय वे अपना हित देखते हैं।

प्रयोग के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि चिंपांजी एक-दूसरे की मदद करने के प्रति ज्यादा तत्पर नहीं रहते। चिंपांजी को अगर खुद कोई फायदा न नजर आए तो वह किसी अन्य चिंपांजी के फायदे के लिए कुछ करने में रुचि नहीं दिखाता।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इंसान अनुवांशिक रूप से अपने लोगों के प्रति दयालु होते हैं। वहीं, पशु बिना किसी हित के दूसरे के मामले में रुचि नहीं रखते।

1 2
No more articles