बेटी की शादी होने जा रही थी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सबके होश उड़ गए , छत्तीसगढ़ के भाटापारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान से लाखों की ज्वेलरी एवं नगद पार कर दिया। इसके बावजूद वर पक्ष ने लड़कीवालों को ढांढस बंधाया और कहा, चिंता की बात नहीं है। 12 दिसंबर को हंसी-खुशी शादी हो गई।
उल्लेखनीय है कि भाटापारा के रामसागर पारा वार्ड में शिवकुमार वैष्णव की बेटी की शादी हो रही थी। बारात 12 दिसंबर को आने वाली थी। इसके एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को चोरी हो गई। घर में बेटी को उपहार स्वरूप गहने देने के लिए आलमारी में रखे थे। साथ ही अन्य खर्चों के लिए लगभग 3 लाख 30 हजार रुपए नगद रखे हुए थे।
मायूसी की घड़ी में वर पक्ष ने लड़की के पिता का ढांढस बंधाया और कहा कि चिंता नहीं करने की बात नहीं है। हम साथ हैं। जो होना था वो गया। वैवाहिक कार्यक्रम को खुशी के साथ संपन्ना करें। हम सहयोग करेंगे। ये बातें वधू पक्ष परिवार से कही जो अपने में अनोखा सहयोग एवं संबंध की गहराइयों को दर्शाया व सीख भी देता है।