पूरे देश में हर गली हर नुक्कड़, हर घर में बच्चे से लेकर बुजुर्ग की जुबां पर एक ही बात की चर्चा है। नरेंद्र मोदी जी के इस बड़े फैसले को पूरे देश में लगभग 75 फीसदी लोगों ने सराहा है। हालांकि इस निर्णय के बाद से लोगों मेओइन सवाल ये खड़े हो गए हैं कि अब उनके पास पड़े हुए 1000 और 500 के नोटों का क्या होगा? क्या उनकी मेहनत की कमाई के नोट अब बेकार हो जाएंगे?
गौरतलब है कि कल रात 12 बजे के बाद 500-1000 के नोट बंद हो चुके हैं और इन नोटों की कीमत महज कागज के टुकड़े जितनी ही रह गई है। इस तरह के ढेरों सवाल आपके मन में भी उठ रहे हैं तो परेशान ना हों। यहां आपको 500-1000 रुपये के नोटों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
आप अपने 500-1000 रुपये के नोट बैंकों में या पोस्ट ऑफिस ले जाएं और तुरंत पान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या सरकारी वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर तुरंत आप इनके बदले नए नोट ले सकते हैं जो अब से देश में चलन में हैं।