दीपावली पर हरगिज़ ना करें ये काम , पढ़िए । दीपावली आने को कुछ दिन बचे हैं । लोग अपने घर में सफाई करने लगे है और मां लक्ष्मी को अपने घर-परिवार में आमंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है । कुछ ऐसे काम हैं जो दिवाली पर किए जाएं तो गरीबी और मुसीबत का सैलाब आ जाता है ।
1. दीवाली खुशियों की रोशनी का पर्व है । विशेष सावधानियां बरतते हुए किसी भी प्रकार की द्वेष भावना एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प करें । जुआ खेलना सामाजिक बुराई मानी जाती है और सरकार ने भी इस पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन ज्योति पर्व दीपावली पर जुआ खेलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है । इस त्योहार पर लोग जुआ शगुन के रूप में खेलते हैं । मान्यताओं के अनुसार दीपावली पर जुआ खेलने को बुराई नहीं समझा जाता है । धारणा के अनुसार जो व्यक्ति दीपावली के दिन जुआ खेलेगा, उसके परिवार में पूरे वर्ष सुख-समृद्धि कायम रहेगी ।
आगे पढ़िए-