कभी कभी कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम हल्के में ले लेते हैं और सामान्य तौर पर दवाएं लेकर ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन कभी कभी ये सामान्य सी दिखने वाली बीमारियां इतना भयानक रूप ले लेती हैं कि जान के लाले पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है इंग्लैंड के नोटिंघम शहर में जहां एक महिला को ज़रा सा जुकाम बता कर डॉक्टर ने दवाई दी लेकिन 7 हफ्ते में वही मामूली जुकाम बन गया कैंसर और फिर उस महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका वोकल बॉक्स ही उसके गले निकालना पड़ा।

दरअसल हीदर लांगदान नाम की इस महिला को जुकाम की शिकायत हुई तो उसने डॉक्टर से सलाह के बाद कुछ दवाएं खानी शुरू कर दीं। लगातार खांसी और जुकाम के चलते 7 हफ्ते बीत गए लेकिन हीदर को कोई खास आराम नहीं मिला बल्कि उनका चेहरा कुछ ज़्यादा ही मोटा होता चला गया। इस चीज़ को देख कर डॉक्टर भी हैरान थे कि आखिर इसकी वजह क्या है। गहनता से जांच के बात यह नतीजा सामने आया कि  हीदर के गले में 3rd स्टेज कैंसर हो गया है। जिस वजह से उसके वोकल बॉक्स का आकार दुगने से भी ज़्यादा बढ़ गया है।

1 2
No more articles