बैंक ऑफिसर बन इस शख्स ने ऐंठे 982 करोड़ रुपये । ग्लासगो का रहने वाला फिजान हामिद नाम के एक शख्स ने इतना बड़ा घोटाला किया है कि आप इस के बारे में कभी सोच भी नही सकते है। ब्रिटिश-पाकिस्तानी फिजान हामिद चौधरी ने यहां लॉयड्स और आरबीएस बिजनेस बैंकिंग कस्टमर्स से फ्रॉड कर 113 मिलियन पाउंड (982 करोड़ रुपए) तक कमाए। ब्रिटेन में सबसे बड़े साइबर स्कैम का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि ये रकम वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च करता था। हामिद को कोर्ट ने 11 साल जेल की सजा सुनाई है। पुलिस के मुताबिक, ग्लासगो का रहने वाला 25 साल का हामिद ने अपनी गैंग के साथ मिलकर 2013 से 2015 के बीच लॉयड और आरबीएस बैंकों के कस्टमर्स के फ्रॉड किए।
1 2