सार्वजनिक रूप से मास्टरबेशन करना अपराध नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला! अधिकतर लोगों को मास्टरबेशन की आदत होती है। भारत में खुलेआम मास्टरबेशन करना अपराध माना जाता है। भारत ही क्या दुनिया के बाकी जगहों पर भी खुलेआम मास्टरबेशन को अपराध ही माना जाता है। हाल ही में खुलेआम इटली की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इटली के सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरबेशन की आदत के शिकार लोगों को बड़ी राहत दी है।
दरअसल इटली के सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि अगर किसी नाबालिग की मौजूदगी में मास्टरबेशन नहीं किया जाए तो सार्वजनिक रूप से मास्टरबेशन करना अपराध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अब सार्वजनिक किया गया है। अब इसे तभी अपराध माना जाएगा, जब सार्वजनिक रूप से इस कृत्य को अंजाम देते समय कोई नाबालिग देख ले यानी नाबालिग की मौजूदगी में ऐसा करना अपराध होगा।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles