जोधपुर में चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान के लिए आज का दिन बेहद खास साबित हुआ। हाइकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सलमान खान को चिंकारा मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया। 

आपको बता दें कि सेशन कोर्ट से भाईजान को पांच साल कैद की सजा मिली थी। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही सलमान को बरी करने का फैसला सुनाया गया। इस पूरे मामले में 12 आरोपी थे, जिनमें से 11 को बरी किया जा चुका है। इसका भी लाभ सलमान को मिला। 

salman-khan-on-piracy

आपको बता दें कि हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर की रात  को काले हिरन शिकार किया गया था। 

123-71285

सलमान खान की बहन अलवीरा अग्न‍िहोत्री उनके वकील के साथ जोधपुर हाई कोर्ट पहुंची थीं। आपको बता दें कि हाइकोर्ट के फैसले को बिश्नोई समाज आगे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। सलमान के बरी होते ही उनके फैन्स का कहना है कि अब भाईजान को शादी कर लेनी चाहिए।

No more articles