एजिना की मानें तो लड़कियों के वर्जिनिटी टेस्ट से ‘उरफी शादियों’ में कमी आएगी। मिस्र में उरफी शादियां कोर्ट मैरिज की तरह होती हैं। इन शादियों में दो गवाहों की जरूरत पड़ती है। उरफी शादियों घरवालों और रिश्तेदारों को बिना बताए की जाती हैं। इस प्रकार शादियां रचाकर लड़का और लड़की यौन संबंध बना लेते हैं। पिछले महीने एजिना ने कहा था कि मिस्र की महिलाओं का खतना किया जाना चाहिए ताकि उनकी कामेच्छा में इजाफा न हो।
एजिमा से जब इस बयान का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिस्र के पुरुष संभोग में कमजोर होते हैं। आपकी जानकारी के ले आपको बता दें कि, इससे पहले भी एजिना मूर्खतापूर्ण बयान के जरिए सुर्खियों में रह चुके हैं।
1 2