गरीब देशों को चीन और भारत से रखो दूर- बिल क्लिंटन

U.S. Secretary of State Hillary Clinton gestures during a press briefing at the climate summit in Copenhagen, Denmark, Thursday, Dec. 17, 2009. Clinton announced that the United States is prepared to join other rich countries in raising $100 billion in yearly climate financing for poor countries by 2020. (AP Photo/Anja Niedringhaus)

बिल क्लिंटन ने ईमेल में यह भी लिखा, हिलरी, मैं बहुत ज्यादा व्यस्त था और मेरे पास बहुत से लेख पढ़ने का समय नहीं था कि मैं तुम्हें बहुत अच्छी सलाह दे सकूं। इस ईमेल से ऐसा लगता है कि हिलरी ने जलवायु परिवर्तन पर चल रहे शिखर सम्मेलन में चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए अपने पति बिल क्लिंटन से सलाह मांगी थी।

ये दस्तावेज एफबीआई ने विदेश विभाग को दिए थे। सार्वजनिक रूप से इसे जारी करने के लिए फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन (FOI) के मानकों का इस्तेमाल कर इसकी समीक्षा की गई। अमेरिका की विदेश मंत्री रहते हुए कुल 273 अतिरिक्त पृष्ठों के ईमेल वाले ऐसे 75 दस्तावेज हैं जिन्हें हिलेरी के आधिकारिक ईमेल से या तो भेजे गए थे या फिर आए थे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, जिन 75 दस्तावेजों को हम आज जारी कर रहे हैं उनमें से तकरीबन आधे से अधिक पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और एफओआईए की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की प्रति हैं।’

1 2
No more articles