कंपी के बॉस रूस्लान मुखामेटोव ने कहा कि हमने प्रोग्रामर्स की मदद करने के लिए, खासतौर पर पुरुष कर्मचारियों के लिए मिस यूलिया को हायर किया है। हालांकि, कर्मचारियों को यूलिया के साथ फ्लर्ट करने या उसका फोन नंबर नहीं मांगने के लिए कहा गया है। ऐसा करने पर नौकरी से निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद सिर्फ काम से आराम देना है, इसमें कोई निजता शामिल नहीं होनी चाहिए। यूलिया ने बताया कि विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने इस जॉब के लिए आवेदन किया था। यूलिया एक प्रोफेशनल डांसर हैं और स्थानीय नाइट क्लब में काम करती हैं।
अगली स्लाइड में देखिए यूलिया के डांस का वीडियो