इन बंगलों को खड़ा करने से पहले इनकी नींव तैयार की जाती है। फिर लकड़ी से तैयार बंगले का ढांचा उस पर फिट किया जाता है। कंपनी बंगले के साथ-साथ बेड, सोफ़ा और आलमारी जैसी जरूरी चीजे भी मुहैया कराती है। अगर कोई शख्स चाहे तो मकान बनने के कुछ ही देर बाद उसमें रहना शुरू कर सकता है। दो बेडरूम वाले बंगले की कीमत 50 लाख रुपये और एक बेडरूम वाले बंगले की कीमत 45 लाख रुपये है।

कंपनी का दावा है कि इन बंगलों की उम्र 60 साल है। जॉनसन कंस्ट्रक्शंस के एमडी एंडी जॉनसन ने कहा कि उसी जगह पर तुरंत घर के निर्माण से फायदा ये होता है कि सारी चीजें एक बार में ही बन जाती हैं। विलरबाई इनोवेशन ने ये बंगले यॉर्कशायर के हल में बनाए हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने दो महीने में 33 बंगले बनाए हैं।

1 2
No more articles