हैदराबाद के युसुफगुडा में सेंट मेरीज जूनियर कॉलेज के छात्र अगस्त्य ने नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषयों के साथ हैदराबाद के ही जुबली हिल्स इलाके में चैतन्य जूनियर कलाशाला में 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर लोगों को हैरान कर दिया है।
बता दें, इस प्रतिभा की ये कहानी अगस्त्य के परिवार में सिर्फ उस तक ही सिमटी हुई नहीं है। बल्कि उनकी बड़ी बहन ने भी बड़ा कमाल कर रखा है। बड़ी बहन नैना जायसवाल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्लेयर हैं। इसके साथ वो सबसे छोटी स्पोर्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने PhD में दाखिला ले रखा है। अगस्त्य के माता-पिता का कहना है कि हर बच्चे में कुछ अलग प्रतिभा होती है। अगर माता-पिता उनपर ध्यान दें तो हर बच्चा बड़ा कारनामा कर सकता है।
1 2