विश्लेषण के अनुसार ओयो पर की गई 61 फीसदी बुकिंग्स चैक-इन से मात्र 24 घंटे पहले ही की गई हैं। अनुसंधान से यह भी साफ हो गया है कि अंतिम समय में बुकिंग के बावजूद यात्री सेवाओं और सुविधाओं की दृष्टि से पूरी उम्मीद रखते हैं और इनमें किसी तरह का समझैता नहीं करना चाहते हैं। वाई-फाई, नाश्ता और साफ-सुथरा कमरा मेहमानों की तीन सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं।
1 2
