जिया-जिया को चीन का पहला मनुष्‍य के समान रोबोट होने का खिताब मिल चुका है। इसे चीन की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी ने बनाया है।इसे बनाने में तीन वर्ष का समय लगा है और हाल ही में इसे प्रदर्शित किया गया है। यह रोबोट ऐपल की क्‍लाउड सर्विस आइक्‍लाउड से प्राप्‍त संदेशों और निर्देशों के अनुसार काम करता है।

जिया-जिया को एक युव‍ती के रूप में बनाया गया है और इसे गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।जिया-जिया की खासियत है कि यह इंसानों से बातचीत भी कर सकती है। इसके सामने कैमरा लेकर जाने पर यह फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार हो जाती है।

1 2 3
No more articles