जमीन पर नहीं अब समुद्र में बनेंगे घर! अब तैरते घर के लिए हो जाइए तैयार

इन बेहद खास और शानदार घर में जल्द ही आप रह सकते हैं बस एक साल का इंतेजार और फिर इन घरों की नीव रखी जाएगी। यह घर समुद्र तल से 6 मीटर ऊपर पानी में तैर सकते हैं। इन घरों का डिजाइन जितना ऊपर से देखने में अच्छा लग रहा है उतना ही यह अंदर से भी देखने में शानदार है।

हर तैरता घर चारों आओर से पानी से घिरा है और अंदर से 2 कमरों का फ्लैट है जिसमें एक बड़ी सी किचन है और बैठने के लिए ओपन छत भी है जिस पर बैठकर आप चारों ओर से समुद्र का नज़ारों का मजा लें सकते हैं। लेकिन इन घरों की सबसे खास और दिल चुराने वाली जगह है उसका पानी के अंदर का कमरा।

ये कमरा इस तैरते घर के नीचे का कमरा है जो की पानी के अंदर होगा और इसकी दिवारे कांच की बनी होंगी। यह सपनों का घर जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है। मालदीव सरकार अगले साल से इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रही हैं। तो अब तैयार हो जाइए खुद के तैरते घर के लिए जो किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।

अगले पेज पर देखिये वीडियो कैसे जल्द ही तैयार होंगे तैरते घर। 

1 2 3
No more articles