रिसर्चर्स ने इसका एक्सपेरिमेंट बच्चों पर किया है। जैसे एडल्ट्स में नशे की लत लगने पर और ज्यादा ड्रग्स की डिमांड की जाती है, वैसे ही बच्चे भी और चीनी की डिमांड करते पाए गए। अंतर बस इतना है कि ड्रग्स का असर काफी जल्दी दिखता है, तो वहीं चीनी का नेगेटिव असर काफी सालों बाद दिखाई देता है।
कई न्यूरोलॉजिकल स्टडीज में शक्कर को ड्रग्स कहा गया है। इसकी आदत आसानी से पड़ती है और शॉर्ट टर्म नुकसान ना होने के कारण इंसान इसे तब तक नहीं छोड़ता जब तक कोई बीमारी ना हो जाए। शक्कर के कारण अंग फूलने लगते हैं. शरीर में इंसुलिन की मात्रा भी बढ़ जाती है और ये मोटापे का कारण भी होती है।
1 2