बार-बार शिकायतें सही नहीं
अपने साथी से बात-बात पर शिकायतें करना गलत है। छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करना सही नहीं है इससे आपके बीच नाकारात्मक सोच ही पनपेगी।
पार्ट्नर को दें स्पेस
लगभग सभी को ऐसा साथी चाहिए, जो उसे जरूरत के हिसाब से स्पेस दे। आप स्पेस सैटेलाइट न बनें जैसे 24×7 उससे कॉल करना, उससे पूछना कि वो कहां है, किसके साथ है, और यह सही नहीं है। जितना आप उसे कंट्रोल नहीं करेंगे उतना वो आपको कंट्रोल करेगा। तो इसलिए आपको रिलेशनशिप में एक-दूसरे को स्पेस जरूर देना चाहिए।
एक-दूजे के फ्रेंड्स बनिए
आपका अपने पार्ट्नर के साथ सिर्फ़ रेामांटिक होना ही काफ़ी नहीं है। आपको अपने पार्ट्नर का बेस्ट फ्रेंड भी बनना होगा, नहीं तो आपकी रिलेशनशिप बेहद बोर हो जाएगी। और एक-दूसरे के साथ गेम्स खेलें, मूवी देखें और वो सारी चीज़े करें, जो दो दोस्त आपस में करते हैं।
1 2