किसान चार बच्चे लेकर आया था। जब वह इन्हें लाया था तब इनकी आंखें भी नहीं खुली थीं। इनकी देखभाल के लिए दो पालतू बिल्लियों को साथ रखा गया, जो इनका ख्याल रखती थीं, लेकिन एक महीने बाद ही इनमें जानवरों में होने वाली बीमारी टोक्सोप्लासमोसिस के लक्षण दिखाई दिए।

बीमारी की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि बाकी के दो मैनूल्स को रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया, लेकिन वहां खाने की कमी के कारण उनकी हालत खराब हो गई। इससे पहले कि इनकी भी मौत हो जाती, टीम इन्हें वापस ले आई। अब इनकी देखभाल अच्छे से की जा रही है।

1 2
No more articles