शोध में पता चला है कि नर जुगनू मादा को एक ऐसी थैली देता है, जिसमें उसके शुक्राणु और कुछ खास ताकत देने वाला आहार भी होता है। आपने जुगनूओं को चमकते हुए भी बहुत देखा हेगा लेकिन आज हम आपको बताते है कि आखिर ये जुगनू इतना क्यों चमकते है। मादा जुगनू केवल उन्हीं नर जुगनुओं के लिए चमकती हैं, जिनमें उनकी रूचि होती है।
नर जुगनुओं की चमकने की क्षमता का लाभ उन्हें केवल शुरूआती प्रयासों में ही होता है। नर और मादा एक बार जब साथ आ जाते हैं तो फिर उसके बाद इस बात से कोई फर्क नहीं प़डता कि कौन, कैसे और कितना बेहतर चमकता है।
1 2