जैसा कि सब जानते है कि सेक्स कि शुरूआत किस से ही होती है और कपल का किस करना तो आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं किसिंग से कैंसर होने का खतरा भी रहता है। तो आइए आपको बताते है यह कैसे होता है। डेली मेल खबर के मुताबिक फ्रेंच किस ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एचपीवी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के रॉयल डार्विन अस्पताल के हेड एंड नेक सर्जन डॉ माहिबान थॉमस ने बताया कि फ्रेंच किस से 70 प्रतिशत तक सिर और गले के कैंसर के होने का खतरा होता है। साथ ही उन्होंने बताया है कि अगर किसी कि गर्दन के ओरोफरर्नेक्स में एचपीवी का वायरस चला जाता है तो उस शख्स को आम आदमी के मुताबिक 250 गुना ज्यादा सिर और गले का कैंसर होने का खतरा होता है।

अगर रिपोर्टों की मानें तो अमेरिका में एचपीवी के 70 % मामले चुंबन की वजह से होती हैं। एचपीवी औरतों और मर्दों दोनों को समान तरीके के अफेक्ट कर सकता है। ये कैंसर चुंबन के साथ ओरल सेक्स के दौरान भी फैल सकता है।

 

No more articles