खूबसूरत दिखने के लिए बट इम्प्लांट कराना महिलाओं के लिए हो सकता है जानलेवा, आपने अक्सर ऐसी देखा होगा की कुछ महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए अपना बट इम्प्लांट करवा रहे है। पिछले कुछ सालों में बाकी सर्जरी की तुलना में बट इम्प्लांट और बट लिफ्ट सर्जरी काफी डिमांड में है। लेकिन इन दिनों मियामी की मॉडल कर्टनी बार्नेस अपने बट इम्प्लांट को लेकर काफी चर्चा में हैं।
उन्होंने सिलिकॉन के गैरकानूनी इंजेक्शंस लेकर इनका साइज 59 इंच किया है, जो जानलेवा भी हो सकता है। हालांकि, खूबसूरती के लिए उठाए जा रहे ये जोखिम हर साल कई लोगों की मौत की वजह भी बन रहे हैं।
अमेरिकन सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन के मुताबिक, बीते दो सालों में बट इम्प्लांट की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 में अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा लोगों ने बट इम्प्लांट और बट लिफ्ट कराया।
ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, 2015 में रोजाना हर 30 मिनट पर बट इम्प्लांट प्रोसीजर होता है।सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान उनके शरीर में आर्टिफिशियल बायोपॉलीमर सिलिकॉन इंजेक्ट किया गया।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये आर्टिफिशियल बायोपॉलिमर टिश्यूज के जरिए पूरे शरीर में तेजी से फैल जाता है। कई बार महिलाएं बट इनहेन्समेंट के लिए सिलिकॉन इंजेक्शन का भी सहारा ले रही है, जो सेहत के लिए खतरनाक है।
किसी तरह की परेशानी में इसे निकलवाने के लिए फिर से मुश्किल मेडिकल प्रॉसेस का सामना करना पड़ता है। ये कई बार सर्जरी कराने वाले की विकलांगता और मौत का कारण बन जाता है।