अगर आप भी सोते हैं दिन में तो हो सकते है इस बीमारी के शिकार

अगर आप भी सोते हैं दिन में तो हो

अगर आप भी सोते हैं दिन में तो हो सकते है इस बिमारी के शिकार । दिन भर की थकान के बाद हर कोई रात को आराम की नींद लेना चाहता है ताकि शरीर को स्फूर्ति मिल सके। नींद हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन सोने का भी सही समय होता है। गलत समय पर सोने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं। एक नए शोध के मुताबिक, ओब्सट्राक्टव स्लीप एपनिया की वजह से भी आत्महत्या जैसे विचार आ सकते हैं।

दिन में ज्यादा सोने से सेहत सबंधी कई परेशानियां आ सकती है। तो आइए आज हम आपको बताते है दिन में सोने से क्या नुकसान हो सकता है आपको ।

वैज्ञानिकों के अनुसार, खरांटे भरना, अचानक से सांस रुक जाना, नींद का बार-बार टूटना और दिन में ज्यादा नींद आना स्लीप एपनिया के लक्षण हैं। इसके अलावा जो लोग दिन में सोते हैं, वे मोटापे की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं। दोपहर में सोने से पाचन तंत्र बिगड़ सकता है।

1 2
No more articles