मुज़्ज़फ़रनगर में घर में बनते थे अवैध हथियार, पुलिस का छापा, उत्तरप्रदेश के क्राइम जोन के नाम से मशहूर मुजफ्फरनगर जिले में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस फैक्ट्री में देसी तमंचे और कारतूस बनाए जा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर इस फैक्ट्री से एक दर्जन पिस्तौल बरामद की हैं और साथ ही एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।

मुज़्ज़फ़रनगर में घर में बनते थे अवैध हथियार, पुलिस का छापा

थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने कल हरसोली गांव के एक घर पर छापामारी की और इस परिसर से 12 पिस्तौलें बरामद कीं।

मुज़्ज़फ़रनगर में घर में बनते थे अवैध हथियार, पुलिस का छापा

उन्होंने बताया कि घर के मालिक वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके साथी घटनास्थल से बच निकलने में सफल रहे। हालांकि वकील की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

No more articles