दुनिया में कोई काम छोटा नहीं होता। अगर आपका काम करने का नज़रिया बड़ा है तो आपको तरक्की की सीढ़ी चढ़ने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसी ही दिलचस्प कहानी है भारत के जानेमाने उद्योगपति एम जी मुथू की जो कभी कुली का काम किया करते थे लेकिन आज सफलता उनके चरणों को चूमती है। मुथू का कारोबार हजारों करोड़ में फैला हुआ है। आपको

बता दें कि मुथू ना तो कभी स्कूल गए हैं और ना ही उनके पास कोई बिजनेस स्कूल की डिग्री है। लेकिन बावजूद इसके उन्होने अपनी मेहनत और सूझ बूझ से करोड़ों का साम्राजय स्थापित किया है।

1 2 3 4 5
No more articles