भारतीयों के बारे में एक बात तो साफ हैं, कि भारतीय जुगाड़ में माहिर होते हैं, इसी जुगाड़ से सूरत के रहनेवाले रुज्बे ने सुपर बाइक बनाने का अनोखा कारनामा किया हैं। सबसे बड़ी बात तो यह कि इस जुगाड़ की बदौलत उन्हें गोवा में हुए इंडियन बाइक वीक में बेस्ट इनोवेटिव बाइक का अवॉर्ड मिला है।
उन्होंने महज 13 हजार रुपये में अपने पिता के दोस्त से पुरानी मारुति कार खरीदी फिर इसके इंजन का इस्तेमाल करके 800 किमी सीसी की बाइक बना डाली। ऑटो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे ‘रुज्बे’ के इस कारनामे से हर कोई हैरान है।