क्या आपने सुना हैं और देखा हैं कि मेट्रो मे लड़के और लड़कियां बिना पैंट्स के ही यात्रा कर रहे हो। लेकिन यह सच हैं, लंदन में कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला। सालाना आयोजित होने वाले ‘नो पैंट्स डे’ फ्लैश मॉब’ में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया है, जहां ‘लड़के और लड़कियां’ बिना ‘पैंट्स’ के मेट्रो में सफर करते हैं। नो पैंट्स डे जैसे इवेंट्स का मुख्य उदेश्य लोगों को को हंसाना हैं।
इस इवेंट्स कि शुरुआत न्यूयॉर्क में 17 साल पहले हुई थी। लेकिन अब यह 60 शहरों में होने लगा है, जहां लड़के और लड़कियां बिना पैंट्स के मेट्रो में सफर करते हैं। लंदन में इस 400 से अधिक लोगों ने रविवार को हिस्सा लिया, सबसे चौकाने वाली बात तो यह हैं कि शहर का तापमान 3 डिग्री होने के बावजूद लोगों ने इस ‘इवेंट्स’ में हिस्सा लिया ।