रोजाना सुबहा उठकर ब्रश करना एक अच्छी आदत है। इस बात को बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन अगर आप राह चलते हुए किसी भी अजनबी को यह कह कर टॉक देंगे कि आपके मुंह से बदबू आरही है आपने ब्रश नहीं किया, तो ऐसे में दूसरा शख्स थोड़ा चिड़ जाएगा। आज एक ऐसी ही वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं जिसमें एक लड़का राह चलते लोगों को टोक कर उनसे मुंह से आरही बदबू के बारे में कहता है तो इस पर उन लोगों का क्या रिएक्शन रहा आप खुद ही इस वीडियो में देख लीजिये।
इस वीडियो में एक लड़का रास्ते में लोगों से एक पता पूछता है। जैसे ही दूसरा बंदा उसे पता बताना शुरू करता है तो अचानक बोल पड़ता है कि आपके मुंह से बदबू आरही है। यह सुनकर रास्ता बताने वाले लोग पहले तो हैरान हो जाते हैं लेकिन बाद में उन्हें ग़ुस्सा तक आजता है और वे इस लड़के को मारने पर उतारू हो जाते हैं। हालांकि यह वीडियो महज़ एक मज़ाक है और इसे गैग बास्केट नाम के एक यू ट्यूब चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।