क्या रॉ को मिलेगा मोसाद का साथ? , इसराइल अपने देश के नागरिकों पर आने वाले किसी भी संकट का मुंहतोड़ जवाब देता है। ऑपरेशन एंटेबे के दौरान इसराइली कमांडो और सेना ने एक दूसरे देश, युगांडा, के हवाई अड्डे में बिना अनुमति के घुसकर अपहृत किए गए अपने 54 नागरिकों को छुड़वा लिया था। आज भी दुनिया के सबसे बड़े नागरिक सुरक्षा अभियानों में ऑपरेशन एंटेबे का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि अगर रॉ को मोसाद का साथ मिल जाए तो फिर दूसरे देशो की जासूसी करने में बहुत मदद मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि इसराइल की जिस खुफिया एजेंसी ने ऐसे कई कारनामों को अंजाम दिया है।
उसे दुनिया भर में मोसाद के नाम से जाना जाता है। राजनेताओं की हत्या करना हो, दूसरे देश में अराजकता फैलानी हो या सत्ता परिवर्तन कराना हो, यह सभी मोसाद के ऑपरेशनों में शामिल होते हैं। इस एजेंसी के बारे में यह खास बात और है कि इसके एजेंटों की घुसपैठ दुनिया के दूसरे देशों की एजेंसियों में भी है।