जिसके लिए बकायदा उसे इसराइल में ट्रेंड किया गया होता है। मोसाद को लेकर बहुत सारी किताबें लिखी गई हैं और इनमें से कई-कई किताबें इसके एक-एक ऑपरेशन पर हैं। पर मोसाद ने कुछेक कारनामे ऐसे कर दिखाए हैं जिन्हें अकल्पनीय माना जा सकता है। साठ के दशक में देश के परमाणु कार्यक्रम को चलाने के लिए मोसाद एजेंटों ने अमेरिका की परमाणु कंपनी न्यमेक, अपोलो पेंसिलवानिया से 90 किलोग्राम यूरेनियम गायब कर दिया था।