अब चेहरा पढ़कर की जाएंगी अपराधी की पहचान। जी हां अब चेहरा बताएगा आपके दिल का राज और इसके साथ ये भी की आपने कोई गुनाह किया है की नहीं। चीन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया गया है कि जिसकी मदद से अपराधी लोगों का पता लगा सकते हैं। डेलीमेल की साइंस संवाददाता विक्टोरिया एलन का कहना है कि चीन में बना एक सॉफ्टवेयर 89.5 फीसदी सत्यता के साथ बता सकता है कि किस चेहरे वाले व्यक्ति ने अपराध किए हैं या नहीं। चेहरा देखते समय भी आपको आंखों और होठों पर ध्यान केन्द्रित करना है।
इतालवी अपराधविज्ञानी सीजर लोम्ब्रासो का कहना है कि खोपड़ी और चेहरे की हड्डियों से जाना जा सकता है कि कौन सा व्यक्ति अपराधी है। हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि शरीर की कुछ विभिन्नताओं से अपराधियों का पता लगाया जा सकता है।