कैदी ने डॉक्टर के मुंह पर क्यों मल दी पॉटी।रेप के केस में बंद एक युवक ने जेल में डॉक्टर पर मग्गा भरकर मल फेंक दिया । कैदी अब्दुल रहीम याकुब शेख जो कई दिनों से कान में दर्द की शिकायत कर रहा था उसने डॉक्टर से उसके ऑफिस में मिलने की मांग की । डॉक्टर से मुलाकात के दौरान शेख ने कान में तेज दर्द बताया और मेडिकल सर्टिफिकेट मांग लिया ताकि उसे ठाणे के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा सके । डॉ. धोत्रे को शेख की जांच में कोई बीमारी पकड़ में नहीं आई और उन्होंने सर्टिफिकेट देने से इन्कार कर दिया ।
इसके चलते उन दोनों में विवाद हो गया था । सूत्रों के अनुसार डॉक्टर द्वारा इन्कार किए जाने से नाराज शेख वहां से गया और जेल में दिए जाने वाले पानी के मग में मल भरकर ले आया । उसने कमरे में आते ही यह मल डॉक्टर धोत्रे के मुंह पर फेंक दिया । इसके चलते डॉक्टर बेहोश तक हो गए, जेल अधिकारियों ने उसे पकड़ा तब जाकर धोत्रे बाथरूम में जा पाए । उन्हें अपने कपड़े साफ कर वापस लौटने में 45 मिनट लग गए । धोत्रे ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि शेख ठीक थे और उन्हें सर्टिफिकेट देने का कोई मतलब नहीं था । ठाणे जेल के एसपी एनबी वायाचल के अनुसार आरोपी कैदी को उसी दिन नवी मुंबई स्थित तलोजी जेल भेज दिया गया था ।