श्राप के डर से इस गांव के लोग नहीं जाते शौचालय। चौंक गए ना आप लेकिन ये सच है मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव है जहां लोगो में श्राप का इतना डर है कि उनकी पक्के निर्माण और शौचलाए की बात सोचकर ही रूह कांप जाती है। आपको जान कर हैरानी होगी लेकिन ये गांव ऐसा है जहां लोगो के पास सारे ऐशोआराम होने के बावजूद भी लोग अपने घर पक्के नहीं करवाते और ना ही घर में शौचालय बनाते हैं।

इसे भी पढ़िये- सौ साल पहले मर चुकी इस लड़की की अब भी खुली हैं आंखे

श्राप के डर से इस गांव के लोग नहीं जाते शौचालय!

source

हुआ यूं की मध्यप्रदेश के पिपरौदा केशराज गांव के रहने वाले बताते हैं कि लगभग 500-600 साल पहले गांव में गन्ने की खेती को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष के व्यक्ति की मौत होने पर उसकी पत्नी सती होना चाहती थी। मगर ग्रामीणों ने उसे पक्के कमरे में बंद कर दिया और मृतक का अंतिम संस्कार करने चले गए। और मृत व्यक्ति की पत्नी दीवारों से जूझती रही लेकिन जैसे तैसे कर वो वहां निकलने में सफल हो गयी और शमशानघाट पहुंच गयी और सती होने से पहले उस महिला ने ग्रामीणों को श्राप दिया कि तुमने मुझे पक्के मकान की दीवारों में कैद किया था, तो मैं श्राप देती हूं कि जो भी गांव में पक्का मकान बनाएगा, वह बर्बाद हो जाएगा। और फिर वो सती हो गई।

इसे भी पढ़िये- सड़क का मनाया गया जन्मदिन केेक भी काटा

1 2
No more articles