तब का दिन है और आज का दिन है इस गांव के लोग पक्के घर नहीं बनवाते और ना ही शौचलाए में जाते हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक सती का श्राप सिर्फ गांव में रहने वालों के लिए है। वहीं सरकारी, धार्मिक आदि निर्माण कार्यों पर कोई दिक्कत नहीं है। गांववालों का कहना है की पूरे गांव वालों पर सती का श्राप है, जिसके चलते पक्के मकान नहीं बना पाते हैं। घर की दीवार में दरार भी पड़ जाए, तो उसमें सीमेंट तक नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट जाता है।
1 2