बच्चे के जन्म लेते ही रजिस्टर हुआ उसका आधार कार्ड का नंबर, आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होगे जिन्होंने अभी तक अपना कार्ड तक नही बनवाया है, यह सब जानते है कि आधार कार्ड हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसी के बीच में रहकर मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक बच्ची ने जन्म लिया और एक घंटे के अंदर में उसका आधार नंबर जारी कर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जन्म लेने के 22 मिनट बाद ही राखी नाम की इस बच्ची के नाम से आधार नंबर रजिस्टर हो गया और एक हफ्ते के भीतर परिवार को उसका आधार कार्ड भी मिल जाएगा।
आधार वेबसाइट के मुताबिक पांच साल से कम उम्र के जिस भी बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाता है, उसके कार्ड को माता पिता के आधार कार्ड के साथ जोड़ दिया जाता है।
1 2