अब खुले में गए शौच तो खैर नहीं, खदेड़ लेंगे किन्नर , पहले जुर्माना, फिर राशन व पोशाक –छात्रवृत्ति राशि पर रोक और अब किन्नरों का सहारा। बिहार में बक्सर जिला प्रशासन ने ठान लिया है कि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त कराकर दम लेंगे। इसके लिए नई योजना बनाई गई है।
जिला प्रशासन ने किन्नरों का समूह गठित करने की बात कही है। उन्हें खुले में शौच कर रहे लोगों को जिद छोड़ने के काम में लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए पहले प्लान-ए बनाया।
1 2