आज आधी रात के बाद इन जगहों पर नही चलेगा 500 का पुराना नोट । मोदी सरकार ने पेट्रोल पंपों और हवाईअड्डों पर टिकट खरीद में पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग पर शनिवार से रोक लगाने का फैसला किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले 15 दिसंबर तक इसके इस्तेमाल की छूट दी गई थी। लेकिन सरकार ने गुरुवार को इसमें बदलाव किया। सरकार ने कुछ शर्तों के साथ 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोट नेशनल हाईवे के टोल नाकों पर चलाने के आर्डर दिए हैं। 200 रुपए से ज्यादा पेमेंट देने पर या फास्टैग कार्ड खरीदने पर 500 रुपए के पुराने नोट लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (आरएफआईडी) पर बेस्ड है। फास्टैग लगा कोई वाहन किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल अपने आप ही उसके प्रीपेड अकाउंट से कट जाता है। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने बुधवार को कहा था, “टोल प्लाजा पर स्मूद ट्रैफिक के लिए स्वाइप मशीनें मुहैया करा दी गई हैं, ताकि टोल वसूली में कोई परेशानी ना आए।