80 फीसदी लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं

80 फीसदी लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं

80 फीसदी लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं , नौकरी के प्रति कर्मचारियों की असंतुष्टि लगातार बढ़ती जा रही है। एंप्लॉयीज इसके लिए वर्क लाइफ के खराब संतुलन को भी जिम्मेदार मानते हैं। इसी तरह की कई समस्याओं के चलते देश में करीब 80 फीसदी से अधिक एंप्लॉयी नौकरी बदलने के मूड में हैं। टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम की ओर से ‘जॉब सैटिसफैक्शन 2016’ के सर्वे में यह बात सामने आई है कि 60 पर्सेंट लोग अपने मौजूदा एंप्लॉयर से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा करीब 80 पर्सेंट लोग अपनी नौकरी बदलने की फिराक में हैं।

सर्वे के मुताबिक नौकरी से अंसतुष्टि का स्तर साल दर साल लगातार बढ़ रहा है। 2015 में 78 पर्सेंट लोगों का कहना था कि वह अपने मौजूदा एंप्लॉयर से खुश हैं, लेकिन उनका यह भी कहना था कि वह नए अवसरों को लेकर तैयार हैं।

1 2
No more articles